• Mon. Dec 23rd, 2024

वाल्मीकि समाज के सामुदायिक केंद्र को भेंट की 100 कुर्सियां

देहरादून।
ओएनजीसी कंपोनेंट योजना के कमेटी सदस्य सुरेन्द्र सिंह कटारिया और एसटी एससी एसोसिएशन के सचिव रनवीर सिंह तोमर ने नंदा फाउंडेशन के सहयोग से भेंट वाल्मीकि समाज के सामुदायिक केंद्र करनपुर देहरादून में एक आयोजित किया। जिसमें 100 कुर्सियां एवं एक साउंड सिस्टम प्रदान किया गया।

इस अवसर पर कटारिया ने अपने संबोधन में बताया कि ओएनजीसी देश के नवरत्नों में से एक है और सामाजिक दायित्व के तहत सीएसआर फंड से हर वर्ष 300 करोड रुपए इस तरह के सहायता कार्यों में खर्च करता है । जिसमें से उत्तराखंड के एससी एसटी समुदाय के लिए ₹58 लाख का बजट है, जिसमें से आज करीब ₹1लाख का यह सामान प्रयोग हेतु सामुदायिक केंद्र को प्रदान किया जा रहा है। सिंह ने कहा कि पिछले 2 वर्षों से कोरोना के वजह से इस तरह के कार्यों को नहीं किया जा सका था। इस कारण से यह सहयोग करने में विलंब हुआ आगे भी प्रबंध समिति चाहेगी तो उनको सहयोग दिया जाएगा ।

इंटेलिजेंस मीडिया एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार गोपाल सिंघल ने अपने संबोधन में ओएनजीसी का धन्यवाद करते हुए सामुदायिक केंद्र की खस्ता हालत को सुधारने के लिए और वित्तीय सहायता देने का अनुरोध किया।

इस अवसर पर नंदा फाउंडेशन की सचिव नीलम ढौंडियाल और वाल्मीकी समाज ने ओएनजीसी के अधिकारियों एवं अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर उनका सम्मान किया। वाल्मिकी समाज अध्यक्ष जुगराज एवं पदाधिकारियों ने भी सभी को फूल माला पहनाकर स्वागत किया व उनके सहयोग के लिए ओएनजीसी और नंदा फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया।

इस इस अवसर पर धर्मचंद्र, जुगराज, सुशीला चौधरी, किरन सिंह, बबलू, पत्रकार बॉबी शर्मा, प्रदीप, मनोज , आशीष, नीलम ढोंडियाल आदि अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *