देहरादून। उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 10 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई। जबकि 1200 नए कोरोना के मरीज मिले। जबकि 2499 संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़े व मौतें चिंता का सबब बना हुआ है।
स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सोमवार को राजधानी देहरादून में 368, अल्मोड़ा में 25, बागेश्वर में 17, हरिद्वार में 160, नैनीताल में 210, चमोली में 11, चंपावत में 67, पौड़ी गढ़वाल में 34, पिथौरागढ़ में 7, रुद्रप्रयाग में 35, टिहरी में 10, उधमसिंह नगर में 211 जबकि उत्तरकाशी में 45 नए संक्रमित मरीज मिले। इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 29428 पहुंच चुकी है।
वहीं सोमवार को जो मौतें हुए उसमें एम्स ऋषिकेश में तीन, महंत इंद्रेश अस्पताल देहरादून में तीन बीसी जोशी अस्पताल नैनीताल में तीनऔर बेस अस्पताल कोटद्वार में एक मरीज की मौत हुई।