देहरादून। उत्तराखंड में तेजी से बदलते राजनैतिक घटनाक्रमों के बीच सोमवार को एक ओर उलटफेर देखने को मिला। जब बीजेपी के कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य औऱ उनके बेटे विधायक संजीव आर्य ने दोबारा कांग्रेस में वापसी की है। इससे पहले उन्होंने वर्ष 2016 में कांग्रेस पार्टी छोड़कर बीजेपी जॉइन की थी।
छह बार के विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रह चुके यशपाल आर्य ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस में वापसी की घोषणा की। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व सीएम हरीश रावत, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के साथ ही कांग्रेस के बड़े नेता मौजूद रहे। वहीं यशपाल आर्य के कांग्रेस में वापसी से प्रदेश में बीजेपी को बड़ा झटका माना जा रहा है। क्योंकि यशपाल आर्य और उनके बेटे संजीव 2017 विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर निर्वाचित होकर विधानसभा पहुंचे थे। सियासी गलियारों में काफी समय से यशपाल आर्य के कांग्रेस जॉइन करने की चर्चा थी। चर्चाओं पर विराम उन्होंने दुबारा कांग्रेस में घर वापसी कर लगाई। वहीं जानकारों का मानना है कि 2016 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में गए बड़े नेताओं में से भी कुछ बड़े चेहरे भी जल्द आने वाले दिनों में कांग्रेस में वापसी कर सकते हैं।